रायपुर । जनजाति सुरक्षा मंच ने मांग की है कि मतांतरितों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग से बाहर किया जाए। उन्हें एसटी वर्ग की मिलने वाली सु...
रायपुर । जनजाति सुरक्षा मंच ने मांग की है कि मतांतरितों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग से बाहर किया जाए। उन्हें एसटी वर्ग की मिलने वाली सुविधाओं से वंचित किया जाए। मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेशराम भगत ने राजधानी के स्वदेशी भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि मतांतरित लोग अभी तक आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं। इसके विरोध में 16 अप्रैल को रायपुर के वीआइपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर के सामने जनजाति समाज एकजुट होगा और भव्य रैली निकालेगा। गणेशराम ने आरोप लगाया कि प्रदेश में आदिवासियों को लालच देकर, उनके साथ मारपीट कर या डरा-धमकाकर मतांतरित किया जा रहा है। हमने आदिवासियों के लिए बने कानून में सुधारों के लिए सांसदों से मुलाकात की है और इस मुद्दे को संसद में उठाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है। मतांतरण पूरे देश में हो रहा है। हमने 230 जिलों में आंदोलन किया है, मगर सरकारें इसे रोकने में विफल रही है।
No comments