माता कौशल्या महोत्सव के समापन समारोह में लेंगे हिस्सा रायपुर 23 अप्रैल 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 24 अप्रैल, सोमवार को निर्धारित कार...
रायपुर 23 अप्रैल 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 24 अप्रैल, सोमवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11.30 बजे नवा रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) के तृतीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 3.30 बजे राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा दुर्ग के लिए रवाना होंगे। यहां वे शाम 4 बजे भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के ऑडिटोरियम में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह एवं 8वां विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात् वे रायपुर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री शाम 7 बजे ग्राम चंदखुरी स्थित कौशल्या माता मंदिर में माता कौशल्या महोत्सव - 2023 के समापन समारोह में शामिल होंगे।
No comments