रामनगर । उत्तराखंड के इस शहर में बेखौफ बदमाशों ने रविवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक का मर्डर करने के बाद इलाके में सनसनी...
रामनगर । उत्तराखंड के इस शहर में बेखौफ बदमाशों ने रविवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक का मर्डर करने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है। हत्या के कारणों का पता लगाने भी पुलिस कोशिश करने में जुटी हुई है। रामनगर में एक युवक को घर के बाहर बुलाकर अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा। इससे पुलिस को आसपास की पुलिस बुलाई पड़ गई। लुटाबढ़ निवासी 24 वर्षीय अरविंद चौधरी उर्फ पप्पी पुत्र छत्रपाल को चार गोली मारी गई है। कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अरविंद चौधरी उर्फ पप्पी पिछले 3 दिनों से अपने घर पर ही था। रविवार की सुबह जिप्सी सवार पांच लोग पप्पी को बुलाने के लिए कर पहुंचे थे। एक युवक घर के अंदर जाकर पप्पी को उठाकर लाया। बताया कि घर से ढाई सौ मीटर दूर पर पप्पी को जिप्सी पर ही गोली मारी गई। पप्पी हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। गोली उसकी आंख पर एक, एक गोली सीने पर अन्य जगहों पर लगी है। पप्पी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।
No comments