देश उत्थान हेतु जातिवार जनगणना कर आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिया जावे - अधिवक्ता शत्रुहन साहू रायपुर। अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के...
देश उत्थान हेतु जातिवार जनगणना कर आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिया जावे - अधिवक्ता शत्रुहन साहू
रायपुर। अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय महासचिव सह छत्तीसगढ़ ओ.बी.सी.(अन्य पिछड़ा वर्ग) संयोजन समिति,छत्तीसगढ़ (रजि.) के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू की अगुवाई में सैकड़ों साथी सदस्यीय ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर महामहिम राज्यपाल श्री बिस्वा भूषण हरिचंदन से मुलाकात करने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बूढ़ापारा, रायपुर पर एकत्रित हुए । जब ओबीसी के साथीगण राज्यपाल को ज्ञापन देने जाने लगे तो पुलिस प्रशासन ने उन्हें प्रशासनिक ताकत के बल पर रोक दिया, जिन्हे काफी जद्दोजहद के बाद अंततः कुछ गिने चुने साथियों को ही राजभवन जाने की अनुमति मिली । इस अवसर पर श्री साहू जी ने पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने की कड़ी निन्दा करते हुए बताया कि राज्य में पिछड़े वर्गों के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराने तथा उनके उन्नयन हेतु आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 को लागू करने और राज्य में जातिगत जनगणना करवाने सहित 7 सूत्रीय मांगों का एक प्रार्थना-पत्र सौंपा गया।
केंद्रीय कमेटी प्रभारी नारायण लाल ने बताया कि महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपते हुए समिति के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने राज्य के पिछड़े वर्गों के दयनीय स्थिति को ऊँचा उठाने का निवेदन किया जिस पर शीघ्र ही कोई रचनात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रचारक टिकेश्वर साहू, प्रदेश अध्यक्ष हरीश सिन्हा, प्रदेश कोषाध्यक्ष नोहर लाल साहू, केंद्रीय कमेटी प्रभारी नारायण लाल साहू, कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र साहू, दुर्ग संभाग अध्यक्ष तीरथ राम कुलहारा, प्रदेश उपाध्यक्ष एस एल साहू, जिला प्रभारी समारु सिन्हा, जिला अध्यक्ष चोवा राम साहू, जिला अध्यक्ष बल्दू राम साहू, प्रदेश प्रवक्ता टिकेंद्र, नीलेश्वर, भीखम, रामबिशल, यशवंत गुरु, प्रदीप विश्वकर्मा राम विशाल साहू, रामलाल गुप्ता, पंडित घनश्याम प्रसाद, साहू,सहित बड़ी संख्या में ओबीसी के क्रांतिकारी साथी शामिल हुए।
No comments