मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने ग्राहक बनकर अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। असलहा...
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने ग्राहक बनकर अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। असलहा बनाने वाले आरोपी व्हाट्एपएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए हथियारों की खरीद-फरोख्त करते थे। मेरठ एसओजी टीम ने मंगलवार की रात लिसाड़ी गेट में दबिश देकर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें पकड़ने के लिए एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर डील कराई गई थी। आरोपियों पहचान इलियास शहजाद कॉलनी और परवेज भावनपुर के तौर पर हुई है। इनके पास से 23 तमंचा बरामद हुआ पुलिस ने खुलास किया कि आरोपियों ने व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियारों की डील करते थे। इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी है। पूछताछ के खुलासा हुआ कि निकाय चुनाव के लिए ये अवैध हथियार बना रहे थे। एक तमंचा ढाई हजार से 3 हजार रुपये में बिक जाता है।
No comments