मुंबई । क्या महाराष्ट्र में एक बार फिर बड़ा सियासी उथल-पुथल होने जा रही है? क्या एक बार फिर महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है? महा...
मुंबई । क्या महाराष्ट्र में एक बार फिर बड़ा सियासी उथल-पुथल होने जा रही है? क्या एक बार फिर महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है? महाराष्ट्र में इन सवालों को लेकर जबरदस्त चर्चा है। पार्टी मुखपत्र ‘सामना’ में भी इस बारे में खुलकर लिखा गया है। ‘सामना’ में लिखा गया है कि एकनाथ शिंदे की कुर्सी जल्द छीनने वाली है। उनकी जगह किसी और रबर स्टाम्प सीएम को बैठाया जाएगा। भाजपा मीठी-मीठी बातें कर रही है और पर्दे के पीछे दूसरा खेल रच रही है। इस पर 'सामना' के कार्यकारी संपादक और शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा, मुख्यमंत्री शिंदे सतारा में छुट्टी मनाने गए हैं। वे अपनी छुट्टियां बढ़ा लेंगे। बकौल राउत, शिंदे सोचते हैं कि वह गरीबों के 'मसीहा' हैं, लेकिन वह हेलीकॉप्टर से तीन दिन की छुट्टी पर गए हैं। इस पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, सीएम बदलने के बारे में संजय राउत ने जो कुछ भी कहा है, वह उनके अपने स्रोतों से ही होगा। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जहां तक अजित पवार का सवाल है, वो खुद कह चुके हैं कि उन्हें भविष्य का सीएम बताने वाला पोस्टर लगाना पागलपन है। इस बीच, एक चर्चा यह भी है कि नागपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात होगी। यहां तक कहा जा रहा है कि इस बैठक में शिंदे और फडणवीस की भूमिकाएं बदलने पर बात होगी। मतलब हो सकता है कि फडणवीस फिर से सीएम बने और शिंदे डिप्टी सीएम के रूप में काम करें। हालांकि अभी ये अटकलें ही हैं।
No comments