रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी के ग्राम कन्हेरा (उरला) में एक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ग्राम में कथावाचक पण्डित कौशल शर्मा ...
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी के ग्राम कन्हेरा (उरला) में एक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ग्राम में कथावाचक पण्डित कौशल शर्मा की भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा आज से प्रारंभ होगी। इस कथा के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं।
इस आयोजन में ग्राम कन्हेरा के साथ-साथ विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु शामिल होने आ रहे हैं। कथा के पूर्व ग्राम के प्रमुख चौक चौराहों पर धर्म ध्वजा लगाकर साज सज्जा की गई है। कथावाचक पंडित कौशल शर्मा रविवार को ग्राम आ चुके हैं। कथा रोजाना दोपहर 3 से प्रारंभ होकर शाम तक चलेगी। श्रीमद्
भागवत पुराण में भगवान के विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया जायेगा पंडित कौशल शर्मा की भागवत कथा 17अप्रेल तक आयोजित की जाएगी।
No comments