रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मंगलवार शाम यहां उनके निवास कार्यालय में युवा पंथी नर्तक दल ‘छत्तीसगढ़ पीडी पंथी परिवार‘ के सदस्यों ने...
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मंगलवार शाम यहां उनके निवास कार्यालय में युवा पंथी नर्तक दल ‘छत्तीसगढ़ पीडी पंथी परिवार‘ के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को पंथी नर्तक दल के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्होंने देश की राजधानी नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। वे विगत 13 वर्षों से पंथी नृत्य की प्रस्तुति दे रहे हैं। इस वर्ष उन्होंने ‘वंदे भारतम् नृत्य उत्सव-2023‘ के अंतिम चरण में कर्तव्य पथ पर देश के सभी राज्यों से आए लोक नृत्य कलाकारों के साथ छत्तीसगढ़ के पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसे वहां काफी सराहना मिली।
मुख्यमंत्री श्री बघेल को युवा पंथी कलाकारों ने बताया कि वे गुरु बाबा घासीदास के संदेश ‘मनखे मनखे एक समान‘ को पंथी नृत्य के माध्यम से देश-विदेश तक ले जाना चाहते हैं। अभी पर वे कई राज्यों में पंथी नृत्य प्रस्तुत कर चुके हैं तथा उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर पुरस्कार भी हासिल किया है। मुख्यमंत्री ने युवा पंथी नर्तक दल के कलाकारों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरी लगन व समर्पण से राज्य के मनमोहक लोक नृत्य पंथी की कला साधना में रत रहते हुए छत्तीसगढ़ का नाम ऊंचा करने प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पंथी नर्तक दल में श्री पूनदास जोशी, श्री मनोज देवांगन, श्री मनोज केसकर, श्री फलेन भास्कर, श्री पीतांबर जांगड़े, सुश्री अलका सिंह, सुश्री विशाला सिंह, सुश्री अन्नू चंद्रवंशी, सुश्री मोनिका महिलांगे, श्री हीरा बंजारे, श्री महेश डाहीरे, श्री सोमेश कुर्रे व सुश्री उत्तरा साहू शामिल रहे।
No comments