रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक नये राजनीति दल का आगाज छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी का गठन छत्तीसगढ़िया वाद, छत्तीसगढ़िया राज जैसे मुद्दे को लेकर अब...
रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक नये राजनीति दल का आगाज छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी का गठन छत्तीसगढ़िया वाद, छत्तीसगढ़िया राज जैसे मुद्दे को लेकर अब प्रदेश में एक और राजनीतिक दल का गठन हो गया है । विगत दिनों 09 अप्रैल को शंकर नगर में नए पार्टी के गठन के लिए सैकड़ों लोगों ने आम सभा रखी थी जिसमे तय हुआ था की छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी के नाम से प्रदेश स्तरीय पार्टी बनाई जायेगी । प्रस्तावित पार्टी की बैठक में श्री नीलकंठ वर्मा को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष विवेक पटेल,भंजन जांगड़े को महासचिव और श्री पल्लव साहू को दल का कोषाध्यक्ष चुना गया । पार्टी के अध्यक्ष वर्मा जी ने बताया की छत्तीसगढ में सिर्फ छत्तीसगढीया लोगो का राज शासन सत्ता मे स्थापित करने और दिल्ली की गुलामी से मुक्ति के लिए नये छत्तीसगढीयावाद के आधार पर एक नयी पार्टी का गठन किया है दोनो प्रमुख दिल्ली से नियंत्रित पार्टियों ने st sc ओबीसी का आज प्रदेश मे आरक्षण शून्य कर दिया है जबकि जनसंख्याकेअनुपात मे होनाचाहिए। स्वास्थ सेवाओं की दुर्दशा , लाखो बच्चो का अंग्रेजी स्कूल शिक्षा से वंचित होना इसलिए मुफ्त अंगेजी माध्यम शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाए, छत्तीसगढ़ में अभी भी लाखों पदों का बैकलॉग है उसे पूरा नहीं किया जा रहा है । आदि मुद्दों को लेकर, हमने नई पार्टी बनाने का निर्णय लिया है । ताकि प्रदेश के फैसले प्रदेश में ही लिया जा सके । दिल्ली का नियंत्रण खत्म किया जा सके ।
No comments