ग्वालियर। पुलिस ने एनएचएम पेपर लीक कांड यानि नर्स संविदा नर्स परीक्षा पेपर लीक मामले में नया खुलासा किया है और तीन और आरोपितों को दबोचा है।...
ग्वालियर। पुलिस ने एनएचएम पेपर लीक कांड यानि नर्स संविदा नर्स परीक्षा पेपर लीक मामले में नया खुलासा किया है और तीन और आरोपितों को दबोचा है। पुलिस के मुताबिक पेपर भोपाल के किसी सेंटर से पर्चा लीक हुआ और ग्वालियर में परीक्षार्थियों को पीडीएफ फार्मेट में उपलब्ध कराया गया। पुलिस ने जिन तीन आरोपितों को दबोचा है। वे सभी एमईएल कंपनी के कर्मचारी हैं और डीकोडिंग के मास्टर माइंड हैं। पुलिस के मुताबिक एनएचएम पेपर लीक कांड में पुलिस जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने एमईएल कंपनी के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों में चिराग अग्रवाल, रविंद्र राठकुर और दीपक मेवाड़े हैं। तीनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पेपर को भोपाल के एक सेंटर से डीकोड किया था और बाद में उसे पीडीएफ फार्मेंट में तैयार कर ग्वालियर के परीक्षार्थियाें को उपलब्ध कराया था। पेपर उपलब्ध कराने के लिए करीब तीन करोड़ की डील हुई थी। पुलिस अभी इस मामले में और जांच क रही है। संभवत आगामी दिनों में और आरोपित हिरासत में लिए जाएंगे और नए खुलासे होंगे।
No comments