Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

आइजी अजय यादव ने थाना प्रभारियो को दी चेतावनी सुधर जाएं नहीं तो कार्रवाई होगी

 रायपुर।  जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत करने आइजी अजय यादव ने सोमवार को सिविल लाइन स्थित सी-4 बिल्डिंग में पुलिस अफसरों के साथ थाना प्रभार...

 रायपुर।  जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत करने आइजी अजय यादव ने सोमवार को सिविल लाइन स्थित सी-4 बिल्डिंग में पुलिस अफसरों के साथ थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक की। इसमें आइजी ने अधिकारियों के साथ थाना प्रभारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए अपने कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी है। इतना ही नहीं उन्होंने साफ कहा है कि एफआइआर में देर नहीं होनी चाहिए, यदि शिकायत मिली तो एसपी और एएसपी से जानकारी नहीं लूंगा, सीधे कार्रवाई करूंगा। थाना प्रभारी सुधर जाएं, लोगों के प्रति छवि सुधार लें। नहीं तो कार्रवाई होगी। उन्होंने आगे कहा कि लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करें। चुनावी वर्ष होने की वजह से सभी पेडिंग मामलों को दो महीने में समाप्त करें। रविवार की रात मौदहापारा थाना क्षेत्र में बलवा होने के बाद भी उसे क्षेत्र के सीएसपी नहीं पहुंचे। इससे नाराज होकर आइजी ने फटकार लगाई। उन्होंने साफ कहा है कि सीएसपी क्षेत्र में सक्रिय रहें और सीएसपी क्षेत्र में जाएं। वहां के लोगों से मुलाकात करें। समस्याओं को समझें। साथ ही धर्म प्रमुखों से बात करें।  थाना प्रभारी पर आइजी साहब जमकर भड़के। उन्होंने साफ कहा कि पहले भी कहा जा चुका है कि महिला संबंधित अपराध पर किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ऐसे में एक थाने की शिकायत मिलने पर आइजी ने टीआइ को जमकर खरी-खोटी सुनाई। सुधर जाने की बात कही।  बैठक में आइजी ने कहा कि आइपीएल सट्टे पर दिखावे की कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। बड़े लोगों को भी पकड़ा जाना चाहिए। रायपुर के बाहर बैठकर जो काम कर रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए।

No comments