Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का बुलडोजर देहरादून में अतिक्रमण के खिलाफ गरजा

  देहरादून । मख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का अतिक्रमण के खिलाफ शहर के विभिन्न इलाकों में गरजा। लेकिन, अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही...

 

देहरादून । मख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का अतिक्रमण के खिलाफ शहर के विभिन्न इलाकों में गरजा। लेकिन, अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही टीम को लोगों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों, और व्यापारियों के भारी विरोध के बाद अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को रोक दिया गया। देहरादून नगर निगम, जिला प्रशासन, सीपीयू और आरटीओ की संयुक्त टीम ने देहरादून के चकराता रोड, सहारनपुर रोड, राजपुर रोड, आराघर चौक समेत विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। चकराता रोड पर टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। व्यापार मंडल ने अफसरों और कर्मचारियों को कार्रवाई से रोक दिया। देर शाम तक 214 चालान किए जा चुके थे। जबकि, सवा दो लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।दोपहर के समय सभी विभागों की टीमें नगर निगम पहुंचीं। यहां से योजना बनाकर टीमें विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना हुईं। चकराता रोड पर जैसे ही कर्मचारियों ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की तो व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।  उन्होंने यह भी कहा कि पांच सौ रुपये की बजाय सौ से दो सौ रुपये का जुर्माना ही वसूल किया जाए। विरोध के चलते इस क्षेत्र में योजना के मुताबिक कार्रवाई नहीं हो पाई। नगर निगम की टीम ने 78 चालान किए, 88,400 रुपये का जुर्माना वसूला। पुलिस की टीम ने 67 चालान किए, 33,500 रुपये का जुर्माना वसूला। परिवहन विभाग की टीम ने 69 चालान काटे और 91 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। इन टीमों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण और नो-पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने वाले वाहन चालकों के चालान किए। बता दें कि डीएम सोनिका ने अतिक्रमण के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं। 

No comments