रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा आज एक अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को हर मा...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा आज एक अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को हर माह ढाई हजार रुपये मिलेंगे। इसे लेकर बीते दिन 31 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया था। पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा। इधर, बेरोजगारी भत्ते के लिए रोजगार कार्यालयों में पंजीयन कराने वालों की भीड़ लग रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है कि केवल दो वर्ष पुराने पंजीयन वालों को भी बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। इसलिए रोजगार कार्यालय में नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही आवेदन की कोई अंतिम तारीख भी नहीं है।
No comments