बिलासपुर। एक बार फिर मिनोचा कलोनी की शासकीय भूमि कब्जा मुक्त कराने गए अतिक्रमण विरोधी दस्ता और कब्जाधारियों के बीच जमकर विवाद हुआ है। पेट...
बिलासपुर। एक बार फिर मिनोचा कलोनी की शासकीय भूमि कब्जा मुक्त कराने गए अतिक्रमण विरोधी दस्ता और कब्जाधारियों के बीच जमकर विवाद हुआ है। पेट्रोल पंप के पास भूमि को कब्जा मुक्त कराने के दौरान कब्जाधारी नामित ऋषि व परिवार वालो ने कार्यवाही रोकने की कोशिश की। ऐसे में जमकर हंगामा हुआ। जहां अतिक्रमण टीम ने साफ किया कि अधिकारी के निर्देश पर यह कार्यवाही की जा रही है, टीम जमीन को कब्जा मुक्त कराकर जाएगी। विवाद की सिथति को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। मंगला चौक से लेकर उसलापुर की सड़क का चौड़ीकरण होना है, लेकिन मिनोचा कालोनी के बने बंगला व दुकानों ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर रखा है, वही मिनोचा कालोनी में रहने वाली नमिता ऋषि के द्वारा कब्जा हटाने के बाद फिर से कब्जा कर लिया गया। ऐसे में अवैध निर्माण को फिर से तोड़ने की कार्यवाही की गई। लेकिन कार्यवाही रोकने की जमकर कोशिश की गई। तनाव का माहौल होने पर पुलिस को मौके पर आना पड़ गया। जहां अवैध कब्जा करने वालो को साफ किया गया कि यह शासकीय भूमि है, हर हाल पर इसे खाली कराया जाएगा, जितने ने भी शासकीय भूमि पर कब्जा कर चुके हैं उन के खिलाफ भी कार्यवाही होना तय है। इसके बाद पुलिस की तैनाती पर जमीन पर कार्यवाही की गई।
No comments