उज्जैन। उज्जैन के प्रसिद्ध गढ़ कालिका मंदिर में रविवार रात को चोरों ने धावा बोल दिया। दो चोर दीवार फांदकर अंदर घुस गए। इसके बाद कुदाली से ...
उज्जैन। उज्जैन के प्रसिद्ध गढ़ कालिका मंदिर में रविवार रात को चोरों ने धावा बोल दिया। दो चोर दीवार फांदकर अंदर घुस गए। इसके बाद कुदाली से दानपेटी तोड़कर उसमें रखी दान राशि चोरी कर ली। चोर राशि दो बोरियों में भरकर ले गए। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में घटना दर्ज हो गई। जीवाजीगंज पुलिस ने बताया कि रविवार रात को गढ़कालिका मंदिर में दो चोर घुस गए। दोनों मंदिर के पीछे की दीवार से ऊपर चढ़े और दीपमालिका पकड़कर नीचे उतर गए। इसके बाद मंदिर में लगे दो दान पेटियों को कुदाली से तोड़कर उसमें रखी दान राशि दो बोरियों में भर ली और वापस चले गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डाग स्क्वाड को मौके पर बुलाया था। पुलिस का खोजी श्वान भैरवगढ़ मंदिर रोड पर शिप्रा नदी के समीप बने भोलेनाथ मंदिर तक गया था। पुलिस ने मंदिर के चौकीदार भेरू केवट निवासी महावीर नगर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
No comments