रायपुर। टिकरापारा थाना क्षेत्र के फिल्टर प्लांट के पास सोमवार की सुबह 5.15 बजे हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। दर्दनाक हादसे...
रायपुर। टिकरापारा थाना क्षेत्र के फिल्टर प्लांट के पास सोमवार की सुबह 5.15 बजे हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। दर्दनाक हादसे के दौरान गाड़ी की रफ्तार 100 से भी ज्यादा थी। तेज रफ्तार कार चालक मृतक चंदन गर्ग (33) को 30 मीटर तक घसीटते लेकर चला गया। मंगलवार को हादसे का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि जिस वक्त हादसा कितना खतरनाक था। मामले में टक्कर मारने वाले ड्राइवर शशिकांत साहू को टिकरापारा पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर छोड़ दिया है। पुलिस का कहना है कि में जांच का दायरा बढ़ाने और गाड़ी मालिक पर कार्रवाई हो सकती है। पुलिस के अनुसार कार सिद्वार्थ नाम के व्यक्ति की है। उसे नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। कार चालक युवक के साथ-साथ एक आटो को भी टक्कर मारी। हादसे के वक्त कार में कौन-कौन था? इस बात का राजफाश अब तक नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान कार में ड्राइवर के अलावा कुछ और लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि दो दिन पहले सोमवार को राजधानी के भाठागांव फिल्टर प्लांट के पास रिंगरोड पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस हादसे में तेज रफ्तार मिनी कूपर कार ने ऑटो को भीषण टक्कर मार दी थी। कार चालक के नशे की हालत में कार ड्राइव करने की बात सामने आई थी। वहीं टक्कर इतनी भयावह थी कि आटो के सामने के हिस्से में कुछ नहीं बचा था। हादसे के दौरान नेशनल हाइवे पर जगदलपुर की बस से उतरे एक यात्री को भी तेज रफ्तार मिनी कूपर कार ने रौंद दिया था। यात्री का रौंदते हुए नेशनल हाइवे की रेलिंग तोड़कर फिल्टर प्लांट की दीवार से कार के टकराने की जानकारी मिली थी। वहीं बस से उतरे यात्री का शरीर दो भागो में कट गया था, जिससे उस युवक की मौके पर मौत हो गई थी।
No comments