लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के अंदर से गिरफ्तार कर लिया गया था। पाकिस्तानी सेना के जवाब इम...
लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के अंदर से गिरफ्तार कर लिया गया था। पाकिस्तानी सेना के जवाब इमरान खान को कॉलर पकड़कर घसीटते हुए ले गए थे। पूर्व प्रधानमंत्री के साथ इस सलूक से लोग भड़क गए थे और सड़कों पर उतर आए थे। अब सरकार ने इमरान खान के समर्थकों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 1000 इमरान खान समर्थकों को अरेस्ट किया गया है। एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया, 'कानून अपने हाथ में लेने वाले 945 लोगों को अरेस्ट किया गया है।' उन्होंने बताया कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा में 130 अधिकारी जख्मी हुए हैं।
No comments