Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

हिंसा में मरनेवालों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा

   नई दिल्ली । मणिपुर में हिंसा पर काबू पाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद डेरा डाल दिया है। राज्य के चार दिवसीय दौरे पर सोमव...

 

 नई दिल्ली । मणिपुर में हिंसा पर काबू पाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद डेरा डाल दिया है। राज्य के चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को पहुंचे अमित शाह ने विभिन्न दलों के नेताऔर प्रतिनिधियों से मुलाकात की। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री मणिपुर की राजधानी इंफाल में महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। उसके अलावा उन्होंने विभिन्न नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बात की और शांति बहाली के उपायों पर चर्चा की। उधर केन्द्र सरकार ने मणिपुर हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है।  ताजा हिंसा के बाद इंफाल वेस्ट और इंफाल ईस्ट के जिलों में कर्फ्यू के समय को बढ़ा दिया गया है। पहले इसमे सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक की ढील दी गई थी, लेकिन इसे कम करके सुबह 11.30 कर दिया गया है। बिष्णुपुर में कर्फ्यू सुबह 5 से दोपहर 2 बजे तक था, जिसे कम करके दोपहर 12 कर दिया गया। कर्फ्यू में ढील के दौरान बाजारों में काफी भीड़ देखी गई और लोग जरुरत की चीजें खरीदते दिखे। अमित शाह के प्रयासों का असर दिख रहा है। इंफाल घाटी स्थित नागरिक समाज संगठन, मणिपुर इंटीग्रिटी समन्वय समिति (COCOMI) ने अमित शाह (Amit Shah) का स्वागत करते हुए कहा कि मणिपुर के लोग शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उनकी ओर देख रहे हैं। वहीं यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट और कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन ने भी हालात में सुधार का भरोसा जताया है। रविवार को इम्फाल पूर्व और काकचिंग जिले में दो पुलिसकर्मियों और एक संदिग्ध आतंकवादी सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी।

No comments