रायगढ़। रायगढ़ शहर से 16 किलोमीटर दूर पुसौर अंचल के निजी संस्थान अभिनव स्कूल की छात्रा विधि भोंसले ने 498 अंक लाकर 12वीं बोर्ड में प्रथम स्...
रायगढ़। रायगढ़ शहर से 16 किलोमीटर दूर पुसौर अंचल के निजी संस्थान अभिनव स्कूल की छात्रा विधि भोंसले ने 498 अंक लाकर 12वीं बोर्ड में प्रथम स्थान हासिल किया हैं। इस प्रावीण्य सूची में विधि का 98.20 प्रतिशत रहा। जबकि सातवें स्थान पर दिव्या आई है । दिव्या ने झलमला के सरकारी स्कूल में अध्ययन कर 482 प्राप्तांक के साथ 96.40 प्रतिशत अर्जित की । इसी तरह 25 वें स्थान पर दीपिका पटेल 479 यानी 95 .50 प्रतिशत प्राप्त किए हैं। वे भी आदिवासी ग्रामीण अंचल कुडेकेला के सरकारी स्कूल में अध्ययनरत थे।
No comments