रायपुर। प्रदेश के नगरीय निकायों में खुले में कचरा फेंकना अब 15 दिनों के भीतर बंद करना होगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के फरमान के बाद ...
रायपुर। प्रदेश के नगरीय निकायों में खुले में कचरा फेंकना अब 15 दिनों के भीतर बंद करना होगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के फरमान के बाद भी प्रदेश में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट का गंभीरता से पालन नहीं करने के लिए नगरीय निकायों को फटकार लगाई गई है। नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी नगर-निगमों, नगर-पालिक और नगर पंचायतों को चिठ्ठी जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर जीरो डंप साइट (खुले में कचरा मुक्त) घोषित करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने साफ किया है कि नगरीय निकायों में गीले-सूखे कचरे का व्यवस्थित ढंग से निपटारा नहीं किया जा रहा है और ना ही बायोमेडिकल और ई-वेस्ट को गंभीरता दिखाई जा रही है। ऐसे में एनजीटी की गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है।
No comments