Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार जाइलो, 2 शिक्षक समेत 4 की मौत, 5 जख्मी

  लखनऊ ।  बहराइच-लखनऊ हाईवे पर जरवलरोड थाने के चुरईपुरवा के पास गुरुवार को तेज रफ्तार जाइलो के सामने अचानक बाइक आ गई। उसे बचाने की कोशिश मे...

 

लखनऊ ।  बहराइच-लखनऊ हाईवे पर जरवलरोड थाने के चुरईपुरवा के पास गुरुवार को तेज रफ्तार जाइलो के सामने अचानक बाइक आ गई। उसे बचाने की कोशिश में जाइलो, बाइक में भीषण टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में दो शिक्षकों सहित चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसे का मंजर देख प्रत्यक्षदर्शियों के दिल दहल उठे। मुस्तफाबाद सीएचसी ले जाने पर दो घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।जरवलरोड संवाद के अनुसार चुरई पुरवा गांव के निकट गुरुवार दोपहर एक बजे के बाद कैसरगंज थाने के गोड़हिया नंबर एक गांव से बारात से लौट रही तेज रफ्तार अनियंत्रित जाइलो सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर चकनाचूर हो गई। बाइक 30 फुट ऊपर उछलकर एक पेड़ पर जा पहुंची। बाइक सवार महिला शिक्षिका आम की डाल में जाकर फंस गई। हादसे में बाराबंकी जिले के सिद्धौर थाने के कोठी निवासिनी शिक्षिका 30 वर्षीय क्षमा रानी पुत्री राजकुमार व कोटवा हैदर निवासी शिक्षक 31 वर्षीय रोहित कुमार वर्मा पुत्र शिव शंकर, जाइलो सवार कैसरगंज थाने के गोड़हिया नंबर एक के शीतल पुरवा निवासी पांच वर्षीय आदित्य पुत्र पवन, 30 वर्षीय पवन पुत्र ननकऊ की मौके पर मौत हो गई जबकि कार सवार गोड़हिया नम्बर एक निवासी 19 वर्षीय ज्ञानी पुत्र चंदन, 35 वर्षीय प्रदीप कुमार यादव पुत्र राम सहाय यादव, जगपुरवा निवासी सात वर्षीय रोहित पुत्र घनश्याम, बौंडी थाने के चुरामणि बेहड़ा निवासी 28 वर्षीय ननकेश गोड़िया पुत्र नन्हू, हरचंदा निवासी 35 वर्षीय कोइली पुत्र राम मिलन गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मुस्तफाबाद सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ज्ञानी व अंकेश को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।

No comments