Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

चार धाम यात्रा पर 26 तीर्थ यात्रियों ने गंवाई जान

 देहरादून । उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर देश-विदेश से तीर्थ यात्री दर्शन को पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड खराब मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट के ...

 देहरादून । उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर देश-विदेश से तीर्थ यात्री दर्शन को पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड खराब मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट के बावजूद भी आस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। लेकिन, चिंता की बात है कि केदारनाथ- बदरीनाथ, यमुनोत्री सहित चारों धामों में दर्शन के दौरान तीर्थ यात्रियों की जान जा रही है। तीर्थ यात्रियों की अभी तक हार्ट अटैक, सांस लेने में दिक्कत, आपदा की वजह से  मौत हो रही है। चारों धामों में दर्शन को पहुंचे 26 तीर्थ यात्रियों की जान जा चुकी है। ऐसे में अब एमपी, यूपी, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान आदि राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सफर के दौरान सतर्क रहें। साथ ही यात्रा पर जाने पर अपनी सभी जीवन रक्षक दवाओं को साथ लेकर ही चलें। यमुनोत्री में 10, गंगोत्री में छह, केदारनाथ में सात, जबकि बदरीनाथ में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। विदित है कि बीते साल चारधाम यात्रा के दौरान 250 के करीब तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी। इसे देखते हुए इस बार सरकार ने 55 से अधिक उम्र के लोगों के लिए बीमारी की जानकारी देने के साथ ही स्क्रीनिंग फार्म भरना अनिवार्य कर दिया है। आपको बता दें कि गंगोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को दर्शनार्थ खोले गए थे। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 को खोले गए थे।  

No comments