नई दिल्ली । प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदि पुरुष जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल र...
नई दिल्ली । प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदि पुरुष जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। बाहुबली स्टार प्रभास और बाॅलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म से जुड़ी अपडेट्स सामने आ रही हैं। वहीं फिल्म को लेकर काफी विवाद भी जारी है। अब तक फिल्म के कई पोस्टर भी सामने आ चुके हैं। काफी इंतजार के बाद आदि पुरुष के मेकर्स ने इसके ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि इस शानदार फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा। आदिपुरुष फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर आदिपुरुष का पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान किया है। उन्होंने इसके साथ लिखा है ट्रेलर 9 मई 2023 को रिलीज हो रहा है। आप देख सकते हैं कि ओम ने प्रभास की तस्वीर शेयर की है। इसमें वे धनुष लिए हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सीता नवमी के मौके पर इस फिल्म का राम सिया राम ऑडियो टीजर भी रिलीज किया गया है।
No comments