रायपुर। छ्त्तीसगढ़ की राजनीति में भगवान हनुमान को लेकर सियासत जोर पकड़ रही है। कभी बंजरग बली, तो हनुमान चालीसा तो कभी सुंदरकांड पाठ को लेक...
रायपुर। छ्त्तीसगढ़ की राजनीति में भगवान हनुमान को लेकर सियासत जोर पकड़ रही है। कभी बंजरग बली, तो हनुमान चालीसा तो कभी सुंदरकांड पाठ को लेकर कांग्रेस और बीजेपी लगातार एक-दूसरे से सवाल-जवाब कर रही है। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर भगवान हनुमान को लेकर चल रहे बयानबाजी पर बीजेपी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बजरंग बली की जय बोलने में हमें कोई तकलीफ नहीं है। भाजपा ने कभी प्रदेश में रामायण कराई, कौशल्या माता का मंदिर बनवाया? हमने यहां रामायण कराई है। सीएम ने कहा कि हम न केवल रामायण करवा रहे हैं बल्कि पूरे राज्य के रामायण समिति को सम्मान स्वरूप 5 हजार रुपए भी दे रहे हैं। ये दोनों को एक न करें। बजरंग बली हनुमान जी हमारे आराध्य है। मोदी जी 40% कमीशन, अडानी, अरुणाचल प्रदेश हिंसा आदि पर क्यों नहीं बोल रहे? बीजेपी करप्ट लोगों की पार्टी बन गई है, इसके बारे में बोले पीएम मोदी।
No comments