सीतापुर । उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शनिवार को खेतों में काम करने के लिए गए मजदूरों पर बाघ हमला कर दिया। बाल-बाल बचे मजदूरों ने ग्रामीणो...
सीतापुर । उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शनिवार को खेतों में काम करने के लिए गए मजदूरों पर बाघ हमला कर दिया। बाल-बाल बचे मजदूरों ने ग्रामीणों के साथ इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर टीम ने मौके पर पहुंच कर ड्रोन कैमरे से बाघ की तस्वीर खीची। फिलहाल काम्बिंग ड्रोन ने निगरानी की जा रही है। जिले के महोली में बाघ दिखने से गांव में दशहत मच गई। दरअसल शनिवार को कटिगरा मजरा श्यामजीरा में मजदूर गन्ने की छिलाई करने गए थे। इस दौरान एक किसान पर बाघ ने झप्पटा मारने की कोशिश की। जिस पर वह जमीन पर लेट गया। बाघ की छलांग लंबी होने के कारण रमेश बच निकाल और छिप गया। सूचना मिलने पर गांव के अन्य लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से खेत में छिपे बाघ की तस्वीर खीची। जिसके बाद काम्बिंग ड्रोन से लगातार निगरानी की जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक पहले भी इस एरिया में बाघ और तेदुंआ दिख चुका है। लखीमपुर से सटे होने के कारण नदी के सहारे बाघ यहां चले आते हैं और गन्ने के खेत में छिप जाते हैं।
No comments