गोपेस्वर । उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर बड़ा अपडेट सामने आया है। तीर्थ यात्रियों को सलाह दी जाती है कि चार धाम पर जाने से पहले मौसम का पूर्व...
गोपेस्वर । उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर बड़ा अपडेट सामने आया है। तीर्थ यात्रियों को सलाह दी जाती है कि चार धाम पर जाने से पहले मौसम का पूर्वानुमान जरूर जान लें। ऐसे नहीं करने पर एमपी, दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से चार धाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं। बदरीनाथ हाईवे मलबा और बोल्डर आने से दो जगह बाधित हो गया। इस कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया और श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि चार धाम यात्रा रूट पर बारिश के बाद भू-स्खलन की वजह से अकसर नेशनल हाईव बंद हो जा जाता है। हाईवे बंद होने की वजह से तीर्थ यात्री जगह-जगह घंटों तक फंसे रहते हैं। उत्तराखंड में खराब मौसम की वजह से बदरीनाथ हाईवे मलबा और बोल्डर आने से दो जगह बाधित हो गया। इस कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया और श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब आठ घंटे बाद हाइवे पर यातायात सुचारु हुआ। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए चमोली पुलिस ने बिस्कुट और पानी की बोतलें बांटी।
No comments