Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

भर्तियां निकलते ही ठप हुआ छत्‍तीसगढ़ व्यापमं का सर्वर, अफसर बोले- सुधार जारी है

   रायपुर। विभिन्न विभागों के पदों पर भर्ती व प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन के बीच छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG VYAPAM) का सर्...

 

 रायपुर। विभिन्न विभागों के पदों पर भर्ती व प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन के बीच छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG VYAPAM) का सर्वर ही ठप पड़ गया है। लगातार सामने आ रही शिकायतों के बीच व्यापमं ने समस्या दूर करने की बात तो कही है। बावजूद समस्या दूर नहीं हो पा रही है। व्यापमं के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में विभिन्न विभागों के प्रस्ताव पर भर्ती एवं प्रवेश परीक्षाओं के आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। विभिन्न भर्ती व प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर के अभ्यर्थी बड़ी संख्या में आवेदन कर रहें हैं। आवेदनों के कारण सर्वर में तकनीकी समस्या हो गई है, जिससे अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करने में असुविधा हो रही है। विभाग तकनीकी विशेषज्ञ लगातार इस त्रुटि को सुधारने के लिए निरंतर कार्य कर रहें हैं। शीघ्र ही यह त्रुटि दूर कर दी जाएगी। अभ्यर्थियों को इस के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं क्यों कि आवश्यकता अनुरूप आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए वृद्धि की जा सकती है। प्रदेश के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारीयों के विभिन्न 920 पदों पर सीधी भर्ती होगी। इसके तहत प्रशिक्षण अधिकारी इंफारमेशन व कम्युनिकेशन टेक्नालाजी सिस्टम मेंटेनेंस के पदों के लिए परीक्षा सात मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी। इसी तरह कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिटेंड के लिए दोपहर दो बजे से शाम 4:15 तक होगी। प्रशिक्षण अधिकारी इलेक्ट्रिशियन व वायरमैन की परीक्षा आठ जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे और दोपहर दो बजे से शाम 4:15 तक होगी। प्रशिक्षण अधिकारी कारपेंटर व टर्नर की परीक्षा नौ जून को सुबह 10 बजे से 12:15 बजे व दोपहर दो से शाम 4:15 तक तय है। इसी तरह प्रशिक्षण अधिकारी मशीनिष्ट ग्राइंडर, ड्राफ्टमैन, रेफ्रिजरेटर, सीट मेटल वर्कर, सिविंग टेक्नालाजी की परीक्षा 12 से 22 जून तक आयोजित है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षण मंडल द्वारा नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षा 24 जून को होगी। परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन 13 मई से शुरू हो चुका है। फार्म भरने की अंतिम तिथि 28 मई है। त्रुटि सुधार के लिए 29 मई तक का समय दिया गया है। बता दें पूर्व वर्ष में पांच जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार सभी जिलाें में परीक्षा केंद्र होने से छात्रों को दूर केंद्रों में नहीं आना पड़ेगा।

No comments