चाईबासा: झारखंड के सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (भाकपा-माओवादी) द्वारा लगाए गए पांच शक्तिशाली आईईडी वि...
चाईबासा: झारखंड के सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (भाकपा-माओवादी) द्वारा लगाए गए पांच शक्तिशाली आईईडी विस्फोटकों का पता लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाकपा (माओवादी) के नक्सलियों ने जिले में नक्सल-विरोधी अभियान पर निकले सुरक्षा र्किमयों को निशाना बनाने के मकसद से ये आईईडी लगाए थे। पुलिस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 20 किलोग्राम और 12 किलोग्राम सहित चार आईईडी को तुंबाहाका गांव के पास जंगल से बरामद किया गया जबकि पांच किलोग्राम का एक आईईडी छोटा कुईरा और माराडिरी गांव के बीच एक वन क्षेत्र में मिला। सभी आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। जिले के कोल्हन इलाके में मिसिर बेसरा सहित शीर्ष माओवादी नेताओं की मौजूदगी के बारे में जिला पुलिस को सूचना मिलने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), कोबरा और झारखंड जगुआर के साथ जिला पुलिस 11 जनवरी से व्यापक तलाश अभियान चला रही है। बेसरा पर एक करोड़ रुपये का इनाम है। पुलिस ने बताया कि इस साल जनवरी से भाकपा (माओवादी) द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 10 वर्षीय बालक और दो बुजुर्ग महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हुई है तथा सीआरपीएफ कर्मी समेत 20 लोग घायल हुए हैं।
No comments