रायपुर। जन जागरण अभियान जारी है उसी परिपेक्ष में आज दिनांक 24.05.2023 को सहकारिता प्रकोष्ठ जिला रायपुर शहर संयोजक नीलम सिंह के नेतृत्व में स...
रायपुर। जन जागरण अभियान जारी है उसी परिपेक्ष में आज दिनांक 24.05.2023 को सहकारिता प्रकोष्ठ जिला रायपुर शहर संयोजक नीलम सिंह के नेतृत्व में सहकारी समिति सेजबहार, मानाबस्ती, बोरियाकला में जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें सहकारी समितियों का निर्वाचन , अमानक वर्मी कम्पोस्ट एवं समितियों से संबंधित अन्य 8 बिंदुओं पर उपस्थित कृषकों के मध्य चर्चा की गयी, वर्मी कंपोस्ट की बाध्यता नहीं है जिसके लिए कोर्ट से ऑर्डर मिल चुका है अब कोई बाध्य नहीं कर सकता किसानों को वर्मी कंपोस्ट लेने के लिए यह जानकारी सोसाइटी में दी गई तथा सोसाइटी कर्मियों को उसकी कॉपी देकर कहा गया कि आप इसको सोसाइटी में चस्पा करके रखें जो कि उनको भी परेशानी ना हो , एवं किसानों को समितियों से मिलने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर संपर्क बनाये रखने का आग्रह किया। साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों का विस्तार से जानकारी के पांपलेट (पर्चा) भी वितरित किए गए।
इसमें विशेष रूप से सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं उक्त कार्यक्रम के प्रभारी विकास अग्रवाल, प्रदेश कार्यालय मंत्री शिरीष तिवारी, सह कार्यालय मंत्री विक्रम ठाकुर, जिला सहसंयोजक गीता ठाकुर एवं रामाधार साहू , सोशल मीडिया प्रभारी गज्जू साहू ,प्रचार प्रसार मंत्री मुरली नायडू, योगेश शर्मा, माला सिंह उपस्थित रहे।
No comments