दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में भारत ब्राडबैंड नेटवर्क के जीएम ने दफ्तर में फांसी लगा ली है। मृतक जीएम का नाम एसके साहू है। जानकारी के अ...
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में भारत ब्राडबैंड नेटवर्क के जीएम ने दफ्तर में फांसी लगा ली है। मृतक जीएम का नाम एसके साहू है। जानकारी के अनुसार वे रायपुर बीएसएनएल में पदस्थ थे। भिलाई रिसाली के छाया गार्डन के पास उनका निवास है। बताया जा रहा है कि वे रविवार की शाम से घर नहीं गए थे। जिसके बाद उनके स्वजनों ने सोमवार की सुबह उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नेवई थाने में दर्ज कराई थी। स्वजनों ने जब खोजबीन की तो पता चला बीएसएनएल के दुर्ग सर्किट हाउस के पास स्थित आफिस में उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनके आत्महत्या करने के कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस सभी एंगल से पूछताछ इसकी जांच कर रही है।
No comments