बिलासपुर। यात्रियों की डिमांड का हवाला देते हुए रेलवे ने रक्सौल एक्सप्रेस का विस्तार 27 जून तक कर दिया है। लेकिन, स्पेशल अब तक नहीं हटा है। ...
बिलासपुर। यात्रियों की डिमांड का हवाला देते हुए रेलवे ने रक्सौल एक्सप्रेस का विस्तार 27 जून तक कर दिया है। लेकिन, स्पेशल अब तक नहीं हटा है। दरअसल कोरोना संक्रमण के समय इसे स्पेशल बनाकर चलाई गई थी। अन्य ट्रेनें भी स्पेशल थी। बाद जब स्थिति सामान्य हो गई तो ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू हो गया। लेकिन रेल प्रशासन ने अब तक इस ट्रेन से स्पेशल नहीं हटाया। स्पेशल ट्रेन बनकर चलने के कारण यात्रियों को अतिरिक्त किराया भी देना पड़ रहा है। यह सिलसिला मार्च 2020 के बाद से चल रहा है। हैदराबाद से रक्सौल के बीच अपडाउन चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का सात जुलाई को सेवा देते हुए 12 साल पूरे हो जाएंगे। रेल प्रशासन अभी भी इस ट्रेन को स्पेशल के नाम पर अधिक किराया वसूली करते हुए संचालित कर रहा है। इस संबंध में कुछ दैनिक यात्रियों ने रेल मंत्री को ट्वीट कर सूचित करते हुए पूछा है कि आखिरकार किसी ट्रेन को नियमित चलाने के क्या निर्धारित मापदंड हैं और इस ट्रेन को कब नियमित किया जाएगा। 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस दक्षिण मध्य रेलवे ज़ोन से संबंधित सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सेवा है।, जो हैदराबाद से रक्सौल जंक्शन के बीच पिछले 11 साल से चल रही है।
No comments