इस्लामाबाद । पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में भारी बवाल जारी है। मंगलवार को तेजी से बदले घटनाक्रम में इमरान ...
इस्लामाबाद । पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में भारी बवाल जारी है। मंगलवार को तेजी से बदले घटनाक्रम में इमरान खान की पार्टी पीटीआई की अपील के बाद हजारों की संख्या में समर्थक सड़कों पर उतर आए और हंगामा करने लगे। बुधवार को भी बवाल जारी हो रहा है। सभी की नजर सेना पर है। सवाल यही है कि क्या एक बार फिर पाकिस्तान में तख्तापलट होने जा रहा है। इस बीच, पाकिस्तान के पंजाब में हालात को काबू करने के लिए सेना तैनात कर दी गई है।एनएबी की कोर्ट में सुनवाई जारी है। एनएबी ने 10 दिन की रिमांड मांगी है। इस बीच, इमरान खान के समर्थकों ने रिहाई की मांग के साथ दो शर्तें रखी हैं। इमरान खान की कस्टडी वाली तस्वीर सामने आई है। फोटो में इमरान थके हुए और बीमार लग रहे हैं। कहा जा रहा है कि रातभर उन्हें सोने नहीं दिया गया। उन्हें टॉर्चर किया गया। पाकिस्तान में अब तक 15 की मौत: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के शहरों में लोग उग्र हो गए। पुलिस और सेना के साथ हुए टकराव में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की सूचना है।
No comments