Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

सुबह से बने हैं आंशिक बादल, दोपहर बाद हो सकती है बूंदाबांदी

    भोपाल । साेमवार सुबह से ही आसमान में आंशिक बादल छाए हुए हैं, जिसकी वजह से दोपहर बाद बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। धूप में भी तल्खिया...

 

 भोपाल । साेमवार सुबह से ही आसमान में आंशिक बादल छाए हुए हैं, जिसकी वजह से दोपहर बाद बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। धूप में भी तल्खियां बढ़ी हैं, इसका कारण अलग-अलग स्थानों पर तीन मौसम प्रणालियों का सक्रिय होना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार सोमवार सुबह आठ बजे तक मंडला में 4.6, उमरिया में 2.2, ग्वालियर में 0.6, सागर में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के पास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को अवदाब के क्षेत्र में बदल जाएगा। 10 मई तक अवदाब के क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में हो रही इस हलचल के कारण हवाओं का रुख बदलने लगा है। रविवार के हवा का रुख पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी रहा। इस वजह से मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में दिन के तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई। रविवार को रतलाम, नरसिंहपुर में 41, ग्वालियर में 40.2 एवं दमोह में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला अभी बना रहने की संभावना है।

No comments