कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। अंधविश्वास में बैगा के पास इलाज करवाने ले गए 21 वर्षीय युवती को...
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। अंधविश्वास में बैगा के पास इलाज करवाने ले गए 21 वर्षीय युवती को मानसिक रोगी बताकर बेड़ियों में से जकड़ दिया। दरअसल, पूरा मामला जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर सरोना का है। जहां भानुप्रतापपुर क्षेत्र के भीरागांव की रहने वाली 21 वर्षीय युवती को उसके स्वजन मानसिक रूप से विक्षिप्त बताते हुए। अंधविश्वास के चलते इलाज करवाने कांकेर के समीप ग्राम सरोना लेकर पहुंचे थे। बैगा के यहां से युवती निकल कर कांकेर की ओर आ रही थी। चिलचिलाती धूप में सड़क पर बेड़ियों से बंधी युवती को पैर घसीट कर चलते हुए देख कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और जिला प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुची और युवती के पैरों से बेड़िया निकाली। युवती को जिला प्रशासन ने इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी हरि कीर्तन राठौर ने बताया कि युवती की स्थिति स्थिर है इलाज अभी जारी है।
No comments