नई दिल्ली । कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंग दल बड़ा मुद्दा बन गया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सत्ता मिलने के बाद बजरंग दल पर बैन ...
नई दिल्ली । कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंग दल बड़ा मुद्दा बन गया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सत्ता मिलने के बाद बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया है तो वहीं भाजपा ने इस मुद्दे को लपक लिया है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर कांग्रेस को घेरते हुए बजरंग बली को ताले में बंद करने का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि इस कांग्रेस ने भगवान श्री राम को ताले में बंद रखा और अब जय बजरंग बली बोलने वालों को भी बंद करना चाहती है। हालांकि कांग्रेस इस मसले पर पीछे हटती नहीं दिख रही है। अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर बैन लगाएंगे। भूपेश बघेल ने बजरंग दल के लोगों पर गुंडागर्दी करने का भी आरोप लगाया। बघेल ने कहा कि ये लोग बजरंग नाम जोड़कर गुंडागर्दी कर रहे हैं। ऐसे गुंडों को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने इन पर शिकंजा कसा है और जरूरत पड़ी तो बैन भी लगाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी के भगवान राम को ताले में रखने के आरोपों का भी जवाब दिया।
No comments