Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

छत्तीसगढ़ और ओड़िसा का रिश्ता भाई भाई जैसा : राज्यपाल विश्व भूषण

   महासमुंद: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचन्दन आज मंगलवार को महासमुंद जिले के ग्राम सिरपुर ;बांसकुड़ाद्ध में क़मार जनजाति की बिहान समू...

 

 महासमुंद: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचन्दन आज मंगलवार को महासमुंद जिले के ग्राम सिरपुर ;बांसकुड़ाद्ध में क़मार जनजाति की बिहान समूह की महिलाओं और हितग्राहियों से मिले उनसे बातचीत की । उनकी समस्यायें सुनी। महिलाओं समूह द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया समूह की महिलाओं की बनायी गयी बांस से और विभिन्न सामग्री की तारीफ़ की। कुछ समूह की महिलाओं ने राज्यपाल से उड़िया भाषा में बातचीत की। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचन्दन ने परिसर में कदम का पौधा रोपा राज्यपाल बिश्व भूषण हरिचन्दन ने कहा कि छत्तीसगढ़ और ओड़िसा का रिश्ता भाई.भाई जैसा है। बोली . भाषा अलग होने के बाबजूद संस्कृतिए व संस्कार भी मिलते जुलते है। राज्यपाल ने कहा कि में आज आपसे मेल-मुलाक़ात और बातचीत करने आया हूँ। आपकी जो समस्या है उन्हें कलेक्टर को लिख कर दें। बड़ी समस्यायें मुझे भेजें। समस्या का समाधान होगा। समूह की महिलाओं ने राज्यपाल को बांस बनी और विभिन्न सामग्रियों की टोकरी सौपी। राज्यपाल हरिचन्दन ने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत ज़रूरतमंदों पाँच दिव्यांगों को समाज कल्याण की और से ट्राइसिकलएकृषि विभाग की तरफ़ से दो किसानों को स्प्रे तीन किसान को बीज मिनीकिटए और मत्स्य विभाग की मौंगरी योजना के में दो हितग्राहियों को आइस बक्स और मछली जाल सौपा। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास की और से सुपोषण किट वितरित की। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने राज्यपाल और अतिथियों का स्वागत किया और सिरपुर के साथ ही ज़िले की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों एवं आदिवासी महिलाओं को बाँस कला के साथ साथ महिलाओं की अभिरुचि और स्थानीय बाजार माँग के अनुसार अन्य कला में प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा रहा है। राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखो ने भी महासमुंद के बारे में बताया। आभार सीईओ ज़िला पंचायत श्री एसण्आलोक ने किया। राजभवन रायपुर से प्रातः 10ः00 बजे सड़क मार्ग से प्रस्थान कर 11: 15 बजे सिरपुर ग्राम बांसकुड़ा पहुँचें।

No comments