देहरादून । उत्तराखंड के युवाओं का नौकरी के लिए इंतजार अब खत्म होने वाला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार अब युवाओं को विदेश में नौकर...
देहरादून । उत्तराखंड के युवाओं का नौकरी के लिए इंतजार अब खत्म होने वाला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार अब युवाओं को विदेश में नौकरी लगवाने से लेकर वित्तीय मदद भी करेगी। उत्तराखंड के नर्सिंग, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े 10 हजार युवाओं के लिए विदेशों में नौकरी के द्वार खुलेंगे। इसके लिए युवाओं को दक्ष बनाने और नौकरी सुनिश्चित कराने के लिए कौशल विकास विभाग के पास 11 एजेंसियों के प्रस्ताव पहुंच चुके हैं। राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक मौके उपलब्ध कराने को कंसल्टेंट फर्म मैकेंजी ने प्रदेश सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट में नर्सिंग छात्रों को विदेशों में नौकरी दिलाने का आइडिया दिया गया। इसी रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने नर्सिंग और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर फोकस करते हुए योजना का खाका तैयार किया। योजना के अनुसार, सरकार चीन और जापान समेत विभिन्न देशों में वृद्ध लोगों की देखभाल तथा नर्सिंग क्षेत्र के छात्रों को रोजगार दिलाएगी। इसमें एएनएम-जीएनएम के छात्रों को सबसे अधिक रोजगार मिलेगा।
No comments