बिलासपुर। राज्य सरकार ने बिलासपुर जिले में सात नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की है इसके लिए प्रवेश की प्रक्रिया ...
बिलासपुर। राज्य सरकार ने बिलासपुर जिले में सात नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की है इसके लिए प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है सातवीं स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इन स्कूलों में कुल 168 पदों पर संविदा नियुक्ति की जानी है। इसमें व्याख्यता, शिक्षक, सहायक शिक्षक व्याख्याता, व्यायाम शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक से लेकर ग्रंथपाल के पद शामिल हैं। शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में सात नए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलें गए हैं। यह स्कूल में पहले से ही हिन्दी माध्यम स्कूलों में संचालित हो रहे हैं। हिन्दी माध्यम पहले जैसे चल रहे थे, वैसे ही संचालित करने का आदेश शासन ने दिया है। कक्षा एक से 12 वीं तक अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ होने की वजह से पद स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा 12 हिन्दी माध्यम में खाली पदों की भर्ती के लिए आदेश नहीं आया है, लेकिन इन स्कूलों में छात्रों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
No comments