धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अलसुबह उठकर जंगल मार्ग से आ रहे एक अधेड़ पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। अधेड़ की हालत काफी गंभीर ब...
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अलसुबह उठकर जंगल मार्ग से आ रहे एक अधेड़ पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। अधेड़ की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। नाक व अन्य हिस्सा को पूरी तरह से निकाल लिया है। बमुश्किल अधेड़ ने भालू से लड़कर दो किलोमीटर पैदल चलकर अपनी जान बचाई। रिसगांव रेंज के रेंजर भावसिंह देवांगन से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खल्लारी निवासी लखन लाल मंडावी 52 वर्ष अपनी ससुराल ओड़िशा गया हुआ था। वहां से निजी काम निबटा कर 25 मई की अलसुबह जंगल मार्ग से होते हुए पैदल आ रहे थे, तभी एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। कुछ समझ पाता इससे पहले भालू उनके चेहरे पर पंजा मार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। नाक व चेहरे की कई हिस्सों को निकाल लिया है। आंख बमुश्किल से बच पाया है। गंभीर हालत में अधेड़ ने आसपास लोगों को आवाज लगाई, लेकिन कोई नहीं आया तो किसी तरह जान बचाने वह भालू से लड़ गया।
No comments