नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर जल्द ही बिना नंबर शेयर किए ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकेंगे। ट्विटर इंक के मुख्य कार्यकारी एल...
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर जल्द ही बिना नंबर शेयर किए ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकेंगे। ट्विटर इंक के मुख्य कार्यकारी एलन मस्क (Elon Musk) ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने वाली कॉल और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सहित नई सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। पिछले साल ही मस्क ने "ट्विटर 2.0 द एवरीथिंग ऐप" के लिए योजनाओं को हरी झंडी दिखाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (डीएम), लॉन्गफॉर्म ट्वीट्स और भुगतान जैसी विशेषताएं शामिल होंगी।
No comments