Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

ग्राम-चिर्रा रीपा में दिव्यांग ललिता राठिया ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को अलग-अलग समूह द्वारा संचालित गतिविधियों को बताया

     भेंट मुलाकात : रामपुर विधानसभा रायपुर । ग्राम-चिर्रा रीपा में दिव्यांग ललिता राठिया ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को अलग-अलग समूह द्व...

  


 भेंट मुलाकात : रामपुर विधानसभा

रायपुर । ग्राम-चिर्रा रीपा में दिव्यांग ललिता राठिया ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को अलग-अलग समूह द्वारा संचालित गतिविधियों को बताया। उन्होंने बताया कि यहां 15 गतिविधि से 64 लोग जुड़े हैं, जिनमें 46 महिलाएं हैं। यहां हल्दी मिर्च मसाला, आटा, सुगंधित चावल, आचार, चना मुर्रा, दोनपत्तल, चप्पल, ईंट निर्माण, गोबर पेंट, पुट्टी, चैन लिंक फेंसिंग बनाने का काम चल रहा। ललिता ने बताया कि आदिवासी विभाग से हल्दी मिर्च मसाला दोना पत्तल, बेसन, आटा, ईंट का ऑर्डर मिला है। 7 हजार लीटर गोबर पेंट का भी ऑर्डर मिला है। अभी तक 2 लाख 15 हजार का शुद्ध मुनाफा हुआ है, 6 लाख से ऊपर की बिक्री हो चुकी है विभिन्न सामग्रियों की। औसतन 4 से 5 हजार की आमदनी हुई। अभी ऑर्डर जारी है।उसने बताया कि 200 जोड़ी चप्पल का ऑर्डर  आदिवासी विकास विभाग से मिला है ।  जय संतोषी माँ स्व-सहायता, समूह दोना पत्तल निर्माण का कार्य करता है। अध्यक्ष शीला बाई, भवानी स्व-सहायता समूह ने बताया कि हमारा समूह दोना-पत्तल बनाने का काम कर रहा है। सरई पत्ता, मोहलाइन और सिल्वर पेपर ,ग्रीन निर्माण करते हैं, अब तक इस कार्य से 46 हजार का फायदा हुआ।  जय माँ भगवती स्व-सहायता समूह, चप्पल निर्माण करता है। समूह में 12 सदस्य हैं। अध्यक्ष श्रीमती अनुसुइया बाई ग्राम पतरापाली में रहती हैं, उन्होंने बताया कि लेडिस चप्पल 60 और बच्चों का 30 रुपए में बेचते हैं। जब से रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से जुड़ी हूं। तब से हाथ को काम मिल गया है। 900 जोड़ी चप्पल बना लिए हैं, मेरे पति जोगी राम भी यही काम करते हैं।

No comments