लखनऊ । लव जिहाद पर बनी फिल्म द केरल स्टोरी को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया। इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स ...
लखनऊ । लव जिहाद पर बनी फिल्म द केरल स्टोरी को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया। इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ 12 मई को लखनऊ में फिल्म को देखेंगे। बता दें, रिलीज के बाद से The Kerala Story चर्चा में है। कहीं इसे लेकर विवाद हो रहा है तो कहीं समर्थन मिल रहा है। फिल्म को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है। इससे पहले ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में The Kerala Story पर बैन लगा दिया। इस बीच, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने द केरल स्टोरी पर बैन की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। साथ ही याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई की मांग भी की है। बता दें, इससे पहले केरल हाई कोर्ट ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग खारिज कर दी है।
No comments