Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, March 20

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :
latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

नगदी व जेवर सहित 10 लाख की डकैती

 अकलतरा। व्याख्याता के घर बीती रात लगभग 1:30 बजे घर के पीछे से प्रवेश कर रसोई का दरवाजा तोड़कर चाकू की नोक पर सशस्त्र डकैतों ने 10 लाख रुपए से ज्यादा के आभूषण व नगद रकम पार कर दिया। इस वारदात से नगर के लोग सहमे हैं। घर में भी लोग सुरक्षित नहीं हैं उन्हें जानमाल की चिंता सता रही है।जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 5 गुरु घासीदास मोहल्ला अकलतरा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परसाहीबाना में व्याख्याता के पद पर कार्यरत किशोर देवांगन का 2 मंजिला मकान स्थित है । वहां के नीचे कमरे में किशोर देवांगन की मां त्रिवेणी बाई देवांगन (63) एवं उसके छोटे भाई की बेटी परी देवांगन (5) सो रही थी। नीचे के दूसरे कमरे में किशोर देवांगन का छोटा भाई राजू देवांगन (35) एवं उसकी पत्नी अंजली देवांगन सो रहे थे। किशोर देवांगन (40) अपनी पत्नी मंजूला देवांगन एवं बच्चों के साथ घर के ऊपर के कमरे में रहते हैं। रात को लगभग 2 बजे किशोर देवांगन की मां त्रिवेणी देवांगन ने घायल अवस्था में किशोर देवांगन को उठाया और बताया कि लगभग 5 लोग उसके कमरे में घुस आए एवं घर की रसोईके चाकू को गले मेंरखकर कमरे में रखी दो अलमारियों को तोड़कर उसमें से सोना एवं नगद को पार कर दिया । सुबह किशोर देवांगन ने पुलिस को सूचना दी। एसपी विजय अग्रवाल,एसडीओपी शैलेंद्र पांडे ,चांपा थाना प्रभारी मनीष परिहार, अकलतरा थाना प्रभारी उमेश साहू सारागांव थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव एवं डॉग स्क्वायड पहुंचा। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया । किशोर देवांगन ने बताया कि उसकी मां त्रिवेणी बाई देवांगन के कमरे में रखी अलमारी से सोने का कर्ण फूल, तीन तोले का झुमका, दो तोला सोने की चैन, एक तोले का मंगलसूत्र , डेढ़ तोले अंगूठी एवं फूली एक तोला,बाली आधा तोला नथनी 2 ग्राम बिंदिया 4 ग्राम, चांदी की पायल 50 तोला, चांदी का कटोरी ,चम्मच, गिलास, हाथ करधन, हाथ, फूल, पैर, फूल सहित अन्य सोने चांदी के आभूषण कीमत लगभग 9 लाख रूपए एवं नगद 1 लाख 10 हजार रुपए को डकैतों ने पार कर दिया।

No comments