Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Friday, April 25

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :
latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

नाव पलटी, पांच लोगों ने तैरकर बचाई जान, नाव पर लदा 2 लाख का किराना समान बहा

 कांकेर/पखांजूर। छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले में छोटेबैठिया थाना क्षेत्र में प्रवाहित कोटरी नदी पुलविहीन होने के चलते हर साल बारिश के दिनों में कई घटनाएं सामने आती है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। शुक्रवार को नदी पार करने के लिए नांव पर पांच लोग सवार हुए जिसमें एक व्यापारी भी शामिल था। नदी पार करते वक्त बीच में जलस्तर बढ़ने के चलते नांव अनियंत्रित हो गई और नांव पलट गई। जिससे नाव में सवार पांचों लोग नदी में कूद गए और अपनी जान बचाई। लोगों ने नाव से कूदकर अपनी जान जरूर बचा ली, लेकिन नाव में सवार व्यापारी द्वारा लदे लाखों के समान नदी में बह गए। जिससे व्यापारी को लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ। हालांकि, सभी ग्रामीण तैरकर नदी के दूसरे छोर पर पहुंचे और राहत की सांस ली। यह बतादें कि इस नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए सरकार ने बजट तैयार किया है। पुल बनाने के लिए तमाम तैयारियां भी शुरू कर दी गई थी। लेकिन इसी बीच इलाके के हजारों ग्रामीण पुल निर्माण के विरोध ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। आज दूसरा साल है कि इलाके के ग्रामीण यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलनिर्माण का विरोध कर रहे हैं। 

No comments