देहरादून । लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी भाजपा ने गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल लोकसभा क्षेत्रों में प्रस्तावित अपनी रैलियां ...
देहरादून । लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी भाजपा ने गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल लोकसभा क्षेत्रों में प्रस्तावित अपनी रैलियां स्थगित कर दी हैं। उत्तराखंड में मौसम खराब रहने की आशंका को इसका कारण बताया गया है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी। चौहान ने बताया कि महा जनसंपर्क अभियान के तहत प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में 27 से 30 जून के बीच एक-एक रैली आयोजित करने का निर्णय लिया था। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा व नैनीताल क्षेत्र में प्रस्तावित रैलियां स्थगित कर दी गई हैं। हालांकि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के लिए रुड़की में 28 जून को प्रस्तावित रैली तय समय पर होगी। इसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक आदि शामिल होंगे। चौहान ने बताया, जो रैलियां स्थगित की गई हैं, उनकी नई तिथियों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि लोकसभा स्तर की चार रैलियां स्थगित होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क कार्यक्रम पर फोकस करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी महाजनसंपर्क अभियान के तहत केंद्र सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं को सरल एवं नमो एप पर अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से भाजपा के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। भट्ट ने बताया कि इस कार्यक्रम से राज्य के सभी 270 मंडल जुडेंगे और प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे।
No comments