बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक बार फिर सड़क हादसे में 2 लोग काल के ग्रास बन गए। घटना गुरुवार सुबह करीबन 7 बजे की है। बालोद जिले...
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक बार फिर सड़क हादसे में 2 लोग काल के ग्रास बन गए। घटना गुरुवार सुबह करीबन 7 बजे की है। बालोद जिले के पुरुर थाना क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाईवे 30 मरकाटोला घाट के नीचे मुजालगोंदी के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई। जिससे कार में सवार 2 की मौत हो गई है और 4 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कार में सवार सभी रायपुर के सिख परिवार से हैं। कार कांकेर के गोविंदपुर से रायपुर की ओर जा रही थी। मृतकों में एक महिला और बच्चा बताया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार कार तेज रफ्तार में थी, और ओव्हरटेक के चलते यह हादसा हुआ।
No comments