रायपुर । फिल्म आदिपुरुष को लेकर प्रदेशभर में हो रहे प्रदर्शन और प्रतिबंध की मांग के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार को आ...
रायपुर । फिल्म आदिपुरुष को लेकर प्रदेशभर में हो रहे प्रदर्शन और प्रतिबंध की मांग के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार को आदिपुरुष पर पूरे देश में प्रतिबंध लगा देना चाहिए। केवल छत्तीसगढ़ में प्रतिबंध लगाने से कुछ नहीं होगा। जनता जब फिल्म के खिलाफ खड़ी हो गई है, तब ये कहते हैं कि इस पर प्रतिबंध लगाया जाए। दरसअल, एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री कह रही हैं, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कह रहे हैं, तो भारत सरकार को फिल्म पर बैन लगा देना चाहिए। देशभर में बड़े राम के भक्त बनते हैं, उनकी सहमति से तो यह सब हुआ है और यही तो क्रोनोलाजी है। मुख्यमंत्री बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा के लोग मर्यादा पुरुषोत्तम राम को धीरे-धीरे युद्धक राम बना दिया गया। हनुमान ज्ञान, शक्ति और भक्ति के प्रतीक हैं, उसको एंग्री बर्ड बना दिया गया। क्रोनोलाजी यह है कि जो बजरंग दल के लोग बोलते हैं, वो शब्द ये लोग बजरंगबली से बुलवा रहे। इनका असली चेहरा अब बेनकाब हो चुका है। फिल्म के निर्माता-निर्देशकों पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री ने पूछा कि जो फिल्म बनाने वाले हैं, वे कौन है। जिनके साथ उनकी फोटो है, उनका एसोसिएशन किसके साथ हैं, ये सब जान गए हैं। अगर कोई दूसरा डायरेक्टर या निर्माता होता तो अभी तक पूरे देश भर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद वाले सड़कों पर दिखाई पड़ते। मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि इनके अपने हैं, इसलिए ये लोग छिपे हुए हैं। अगर आप राम और हनुमान को मानने वाले हैं, तो फिल्म बनाने वालों के खिलाफ क्यों करवाई नहीं होनी चाहिए। भाजपा की राम, जानकी से कोई आस्था नहीं है, ये केवल राजनीति करते हैं।
No comments