हरिद्वार । उत्तराखंड के कई हिस्सों में मानसून एक्टिव हो चुका है और इसका असर जन -जीवन पर पड़ रहा है। हरिद्वार में कल देर रात से लगातार बारिश ...
हरिद्वार । उत्तराखंड के कई हिस्सों में मानसून एक्टिव हो चुका है और इसका असर जन -जीवन पर पड़ रहा है। हरिद्वार में कल देर रात से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई इलाकों में जल भराव की समस्या सामने आ रही है। ऐसे में लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। देर रात से हो रही बारिश के चलते ज्वालापुर बाजार इलाके में सड़क पर पानी भर गया है। गुरुवार देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आज सुबह के समय लोगों को आवागम में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें, ज्वालापुर के बाजारों में कई दशकों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। इलाके में ड्रेनेज सिस्टम की दिक्कत बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार सूबे में मानसून की दस्तक के साथ मैदानी इलाकों समेत पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं। सूबे की सभी नदियां इस समय उफान पर हैं। कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। मैदानी और पहाड़ी इलाकों में बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है। कई इलाकों में जलभराव तो कहीं फिसलन बढ़ने के साथ-साथ प्राकृतिक आपदा की आशंका बनी हुई है।
No comments