लखनऊ । यूपी में माफियाओं और अपराधियों पर जल्द ही और बड़ी शामत आने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में जनत...
लखनऊ । यूपी में माफियाओं और अपराधियों पर जल्द ही और बड़ी शामत आने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान 400 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई माफिया या आपराधिक छवि का शख्स चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बरेली में कर्ज में डूबे किसान ने शुक्रवार को सल्फास की गोलियां खा ली। शनिवार को फतेहगंज पश्चिमी इलाके के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। रामपुर के नरखेड़ा निवासी किसान वेद प्रकाश के बेटे राहुल ने पुलिस को बताया कि कई साल पहले पिता ने एक बैंक से दो लोन लिया था। उन्होंने एक लोन बेटी की शादी और दूसरा एक्सीडेंट के बाद इलाज के लिए लिया था। चार लाख से अधिक का लोन था। कुछ दिन पहले ही 1.19 लाख का लोन चुकाने के लिए बैंक से नोटिस आया था।
No comments