कोरबा। शहर के मध्य स्थित टीपीनगर क्षेत्र में एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आसपास के आधा दर्जन से अधिक दुकानों तक आ...
कोरबा।
शहर के मध्य स्थित टीपीनगर क्षेत्र में एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग
गई। देखते-देखते आसपास के आधा दर्जन से अधिक दुकानों तक आग फैल गई। भीषण
गर्मी में आग की लपटें और तेज होती गई चारों ओर जलती आग ही दिखाई पड़ रहे
थे। धीरे-धीरे अन्य दुकानों में आग लगने लगी और धुंआ — धुंआ चारों ओर दिखने
लगा। जानकारी लगते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच चूकी है। नगर निगम
के तीन मंजिलें भवन में भीषण आगजनी की इस घटना में प्रथम मंजिल में कई लोग
फंस गए। घटना के बाद अंदर भगदड़ मच गई और जान बचाने के लिए प्रथम मंजिल के
खिड़की से कूदने लगे। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। आग कैसे और क्यों लगी इस
बात का पता नहीं चल सका है। कई लोग के भी मौके पर फंसे होने की खबर है।
दमकल विभाग के माध्यम से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना के बाद
विलंब से दमकल की टीम पहुंचने की वजह से भी लोगों में नाराजगी है।
No comments